भोपाल। 37वीं राष्ट्रीय टीम चैम्पीयनशीप 2017 एवं 15वीं राष्ट्रीय महिला टीम चैम्पीयनशीप का आयोजन अखिल भारतीय शतरंज संघ के तत्वाधन में म.प्र. राजय शतरंज संघ द्वारा स्थानीय बंसल कॉलेज, आनंद नगर में दिनांक 2 फरवरी 2017 से 8 फरवरी 2017 तक किया जावेगा। प्रतियोगिता 9 चक्रों में खेली जायेगी। कुल पुरस्कार राशि रू.2.00 लाख निर्धारित है। दोनों ही वर्गों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को विजेता ट्राफी तथा मेडल्स से सम्मानित किया जावेगा। चारों बोर्ड पर प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जावेगा। सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिये जावेगे।
देश के सभी राज्यों की टीमों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़ी कम्पनियां एवं संस्थान, स्कूल, कॉलेज, क्लब की टीमें इसमें भाग ले सकती है। अभी तक पुरूष वर्ग में 42 एवं महिला वर्ग में 16 टीमों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। म.प्र. मेजबान होने के कारण दो टीमें उतार रहा है। भाग लेने वाली प्रमुख टीमों का नाम इस प्रकार है:- म.प्र., तमिलनाडू, दिल्ली, गुजरात, बिहार, उ.प्र., राजस्थान, आंध्रप्रदेश, उडिसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरला, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, बीएसएनएल, एयर इंडिया, एलआईसी, आरबीआई, आन्ध्रा बैंक, रेल्वेस्, आनंद चैस क्लब, फिशर चैस क्लब, एकेडमी ऑफ चैस एज्यूकेशन, विमोश्रम चैस एकेडमी, सिवाक्षी चैस क्लब, इवन क्रिश्चन कॉलेज, उरमी स्कूल, रेसा चैस क्लब, ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट चैस एसोसिएशन, डीएएससीबी, शिवाकाशी चैस क्लब आदि।