हैदराबाद। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज यहां बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सबसे कम टेस्ट में 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपने 45वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करके ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ा। लिली ने 48वें टेस्ट में यह कारनामा किया था और अश्विन ने बांग्लादेश की पारी में दो विकेट चटककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311) और बिशन सिंह बेदी (266) के बाद 250 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले अश्विन छठे भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन मौजूदा घरेलू सत्र में अब तक 57 विकेट हासिल कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के अंत तक उन्होंने 24 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट और सात बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं। उन्होंने चार शतक की मदद से 1816 रन भी बनाए हैं।
अच्छा है कि रिकार्ड बन गया है : अश्विन
अपना 45वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने यह उपलब्धि बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम को आउट करने के बाद हासिल की। इस तरह उन्होंने आस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने यह उपलब्धि 48 टेस्ट मैचों में हासिल की थी। उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘अच्छा है कि रिकार्ड बन गया है।’ अश्विन ने कहा, ‘आज का दिन उन दिनों में शामिल था, जब मैं शुरू से ही अपने गेंदबाजी स्पैल का लुत्फ उठाना शुरू कर देता हूं। कल का दिन दिलचस्प होगा। विकेट स्पिनरों की ज्यादा मदद नहीं कर रहा है, हमें सुबह के सत्र में काफी संयमित होना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरी पारी में गेंदबाजी करना अच्छा था। मैं पहली पारी में इतना अच्छा नहीं कर सका लेकिन दूसरी पारी में मैंने नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए बेहतर लय हासिल की।’