नागपुर। भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच दूसरा युवा क्रिकेट टेस्ट चौथे और अंतिम दिन शुक्रवार को हार-जीत के फैसले के बिना ड्रॉ समाप्त हो गया। इस तरह दो मैचों की सीरीज 0-0 की बराबरी पर छूटी। इंग्लैंड ने अंतिम दिन दो विकेट पर 34 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 255 रन पर समाप्त हुई जिसके बाद मैच ड्रॉ हो गया। जॉर्ज बार्टलेट ने 134 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 76 रन, डेलरे रालिंस ने 85 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 49 रन तथा आरोन बियर्ड ने 71 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 34 रन बनाए। भारत की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर हर्ष त्यागी ने 67 रन पर चार विकेट हासिल किए। डेरिल फरेरो, अनुकूल रॉय, सौरभ सिंह और सिद्धार्थ आकरे को एक-एक विकेट मिला।