भोपाल। जेडी ब्रदर्स, एमी क्लब व टीए क्लब की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहॉ खेली जा रही मो. इतरत ताहिर स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता स्थानीय एफ सेक्टर बरखेडा, भेल के खेल मैदान पर खेली जा रही है। स्पोर्ट्स प्रमोटर अशोक सूर्यवंशी, सुशील पाटिल, के. रहीम ने खिलाडियों को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन प्रमुख अरूण मेडे, जितेन्द्र भंडारी ने अतिथियों का टीमों से परिचय कराया। स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में पहले खेलते हुए वसीम क्लब ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 84 रन बनाए। जिसमें जाहिद ने 20 व बब्बू ने 11 रन का योगदान टीम को दिया। जेडी ब्रदर्स की ओर से आदिल ने 3, वैभव व नंदू ने 2-2 विकेट चटकाए।
ओपनर योगेश पांडे के आक्रमक 44 व तुहीन के 21 रनांे की बदौलत खिताब की प्रबल दावेदार जेडी ब्रदर्स ने 2 गेंद रहते 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। योगेश पांडे मैच ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में पहले खेलते हुए एलआईसी क्लब ने एमी क्लब के सामने 81 रनो का लक्ष्य रखा। एलआईसी की ओर से दाहिया ने 37 व आरिफ ने 13 रन जुटाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमी क्लब ने 5 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। मैन ऑफ द मैच संजय ने 26 व मांेटी ने 23 रन की जोरदारी पारियॉ खेली। एक अन्य मैच में एन पाण्डे के 10 छक्कों व 3 चौकों की नाबाद 76 रनों की धमाकेदार पारी की मदद से टीए क्लब ने 4 विकेट पर 108 रन बनाए। खान क्लब की ओर से रेहान ने 3 व बब्बन ने 1 विकेट अर्जित किया। जवारी पारी खेलते हुए खान क्लब निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 54 रन बना सकी। केवल नीरज 14 रन ही कुछ देर टीए क्लब के गेंदबाजों का सामना कर पाए। टीए क्लब से निक्की और विजय ने 3-3 बल्लेबाजों को चलता किया।