नई दिल्ली,दो बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रह चुके शशांक मनोहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। खबरों की माने तो शशांक मनोहर ने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया।उन्होंने तुरंत प्रभाव से ये पद छोड़ दिया है और फिलहाल आईसीसी चेयरमैन पद खाली हो गया है। गौरतलब है कि शशांक मनोहर को पिछले साल मई में इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया था। वे क्रिकेट के खेल की शीर्ष संस्था के पहले स्वतंत्र चेयरमैन निर्वाचित हुए थे। उनका कार्यकाल दो साल का था।
मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी शशांक मनोहर बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बीसीसीआई का अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद ही उन्होंने आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था। साल 2016 के अप्रैल में ICC के नियमों में किए गए बदलाव के बाद पेशे से वकील मनोहर पहले स्वतंत्र चेयरमैन चुने गए थे। चेयरमैन पद के लिए मनोहर इकलौते उम्मीदवार थे और उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ था।गौरतलब है कि ईमानदार छवि वाले शशांक मनोहर 2008 से 2011 के बीच पहली बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे। अपने कार्यकाल के दौरान मनोहर ने कुशल प्रशासक के रूप में पहचान बनाई थी।