दाम्बुला, टीम इंडिया रविवार को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी, तो उनका मकसद श्रीलंकाई टीम पर अपने दबदबे को बरकरार रखना होगा. अगर बात की जाए मौजूदा फॉर्म की, तो टीम इंडिया का पलड़ा मेजबान श्रीलंका टीम पर भारी है. साथ ही विराट ब्रिगेड इस वनडे सीरीज को जीतने की प्रबल दावेदार भी है.भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त से दाम्बुला में होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक टी-20 मैच खेला जाएगा।
हालांकि जब पिछली बार दोनों टीमें आमने-सामने थी, तो श्रीलंका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लीग मैच में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को झटका दिया था. लेकिन उस जीत के बाद श्रीलंकाई टीम अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है.श्रीलंका को जुलाई में अपनी ही घरेलू सरजमीं पर जिंबाब्वे के खिलाफ 2-3 हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद उस समय के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
एंजेलो मैथ्यूज के बाद अब श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज उपुल थरंगा भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करेंगे.भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 150 वनडे मैच हो चुके हैं. इसमें से भारतीय टीम ने 83 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका को 55 में जीत मिली है. इसमें से सिर्फ एक मैच टाई रहा और 11 में कोई परिणाम नहीं निकला. दोनों टीमों के जीत के आंकड़े में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया ये वनडे सीरीज क्यों जीत सकती है, इसका एक कारण उसका जबरदस्त फॉर्म भी है.
बता दें कि भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में थिसारा परेरा और मिलिंदा सिरिवर्दना की वापसी हुई है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इसके अलावा, इस 15 सदस्यीय टीम में मलिंदा पुष्पकुमारा और विश्व फर्नादो को भी जगह मिली है। वह भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे।
भारत के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के दौरान उसके दो खिलाड़ी नुवान प्रदीप और असेला गुणारत्ने भी चोटिल हुए। वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम में असिथा फर्नाडो, नुवान कुलासेकरा और लाहिरु कुमारा को भी जगह नहीं मिली है। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई में खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे।