30.1 C
New Delhi
Saturday, May 10, 2025

क्रिस गेल के नाम सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड

ढाका। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में एक बार फिर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल की तूफानी पारी देखने मिली। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उन्होंने रंगपुर राइडर्स की ओर से पांच रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 11 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 20 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने लीग में छक्कों का शतक भी पूरा किया। उनकी पारी टी20 फाइनल में सबसे बड़ी पारी भी है।
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर रंगपुर राइडर्स ने ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ एक विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में ढाका की टीम 9 विकेट पर 149 रन ही बन सकी। इस प्रकार रंगपुर ने 57 रन से जीत दर्ज कर ली। रंगपुर की ओर से गेल ने धुआंधार पारी खेलते हुए 69 गेंदों पर नाबाद 146 रन बनाए। उन्होंने टी20 में 11056 रन पूरे कर लिए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 18 छक्के जमाए। यह पारी में सर्वाधिक छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले, टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम था। उन्होंने 2013 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से पुणे वारियर्स के खिलाफ रिकॉर्ड 175 रन की पारी खेली थी। तब उन्होंने 17 छक्के जमाए थे। गेल ने मंगलवार को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। साथ ही उन्होंने टी20 में 20वां शतक भी पूरा किया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रिकेट के इस प्रारूप में शतकों की संख्या दोहरे अंक में नहीं पहुंचा पाया है। ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर, इंग्लैंड के ल्यूक राइट और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम तीनों के नाम सात-सात शतक हैं। ये तीनों संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles