इंदौर। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा ट्वंटी20 मैच आज शाम सात बजे से इंदौर में खेला जाना है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान का मानना है कि होल्कर स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पिच बल्लेबाजों की मददगार होगी लेकिन जो टीम टॉस जीतती है, उसके लिए पहले गेंदबाजी करना अच्छा ऑप्शन रहेगा।कटक में पहले टी20 के दौरान पहली गेंद से ही ओस का असर दिखने लगा लेकिन इंदौर में ओस इतनी जल्दी असर नहीं डालेगी। चौहान ने कहा, ‘यहां पर बुधवार को बादल छाए हुए थे और आज के लिये भी मौसम की भविष्यवाणी ऐसी ही है। इस हालत में ओस साढ़े सात या सात बजकर 45 मिनट से पहले नहीं गिरेगी, इसका मतलब है कि पहले 10 ओवर पर ओस का असर नहीं पड़ेगा। फिर भी पहले गेंदबाजी करना टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए अच्छा विकल्प होगा।’उन्होंने कहा, ‘हम एक ऐसे रसायन का इस्तेमाल कर रहे हैं जो घास को गीला होने से रोकता है। इससे ओस की बूंदे फिसलकर गिर जाती हैं। हम ओस से निपटने के लिए इस पदार्थ का इस्तेमाल भी करेंगे।’