भोपाल। भोपाल संभाग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय शिक्षक एवं कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता की टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीत ली है। भोपाल संभाग की ओर से खेल रहे मनोज शर्मा, रवि विरहा,हिमांशु राय श्रीवास्तव, संजय तेलंग की टीम ने रीवा संभाग व ग्वालियर संभाग की टीमों को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उज्जैन संभाग की टीम को पराजित कर राज्य स्तरिय टेबलटेनिस चैंपियनशिप जीती।