भोपाल। कार्मल कान्वेंट स्कूल की कर्णिका सिंह, करिश्मा बहुतमांगे एवं ईशा शर्मा ने ब्लैक बेल्ट हासिल किया। तीनों ने लगभग 8 साल पहले कराते प्रशिक्षण प्रारंभ किया था। तीनों कई वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को पदक दिला रही हैं। उन्हें कराते अकादमी के मुख्य कोच शिहान संजय थवाइत ने पुरस्कृत किया।