भोपाल। भोपाल की लड़कियों को जेएस आनंद ट्रॉफी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। उन्हें मेजबान ग्वालियर संभाग की टीम ने फाइनल मुकाबले में 35 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। ग्वालियर में मंगलवार को खेले गए इस खिताबी मुकाबले में भोपाल ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। ग्वालियर ने निर्धारित ओवर में 7/176 रन बनाए। अमीता दुबे और अपर्णा श्रीवास्तव ने क्रमश: 45 और 36 रनों की पारी खेली। भोपाल की ओर से तमन्ना निगम ने तीन विकेट लिए। वैष्णवी को दो विकेट मिले। जवाब में टीम भोपाल 42 ओवर में 141 रन के स्कोर पर आउट हो गई। उसकी ओर से निकिता सिंह ने 43 और श्वेता मिश्रा ने 37 रन बनाए। पल्लवी भारद्वाज ने छह बल्लेबाजों को आउट किया। एमपीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष और ग्वालियर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने जीडसीए के सचिव रवि पाटनकर की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण किया।