15.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

मध्य प्रीमियर लीग क्रिकेट का धमाल आज से

भोपाल। 22 जून से मध्य प्रीमियर लीग क्रिकेट का शुभारंभ बॉबेअली मैदान पर होने जा रहा है। पहला मैच भोपाल हंटर और इंदौर राजवाड़ा के बीच शाम 7:00 बजे प्रारंभ होगा। यह मैच 20-20 ओवर का खेला जाएगा। इस लीग में प्रदेश की छह टीमें हिस्सा ले रही हंै। टूर्नामेंट की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। आयोजन प्रमुख अल्तमश खान ने टूर्नामेंट के एम दिन पहले बताया कि एमपीसीए से एफिलेशन नहीं मिलने के कारण इसमें हाल-फिलहाल इंटरनेशनल खिलाड़ी नहीं खेल पा रहे हैं। लेकिन इसके अगले संस्करण में वो सभी स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जो इसमें खेलने वाले थे। अगला संस्करण सितंबर अक्टूबर में होगा। गुरुवार शाम को सभी छह टीमों की किट प्रदर्शित की गई।
जैसा की ज्ञात है कि काफी दिनों से मध्य प्रीमियर लीग का इंतजार भोपाल के खेल प्रेमी दर्शक उत्सुकता से कर रहे थे। उनके इंतजार की घड़ियां समाप्त हो रही है। गत दिवस मध्य प्रीमियर लीग के ऑफिस में सभी 6 टीमों की जर्सीयों को प्रेस के सामने प्रदर्शित किया गया। टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को रंगीन ड्रेस प्रदान की जाएगी। इसके अलावा हेलमेट, गेंद, ग्लब्ज, स्टम्प, विकेट कीपिंग ग्लब्स, कीपिंग पैड, सभी कुछ क्रिकेटरों को दिए जाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात भोपाल शहर में पहली बार स्पॉटलाइट के द्वारा रात में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। एमपीसीए के मान्यता प्रदान नहीं करने के कारण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस लीग में खेलने नहीं आ रहे हैं। लेकिन इस बार आयोजकों ने एमपीसीए से अनुरोध किया है कि इस टूर्नामेंट को देखने आयें और आयोजकों की क्षमताओं का आकलन करें उनकी आयोजन क्षमता डेडिकेशन और उत्साह को देखें और इस टूर्नामेंट को एक बार पुनः सितंबर या अक्टूबर में करने की अनुमति दें।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles