भोपाल। जिला शालेय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेजबान मॉडल स्कूल ओवरऑल चैंपियन बना है। उसने पांच वर्गों के खिताब अपने नाम किए हैं। जबकि एक खिताब एवीएम स्कूल के खाते में आया। मॉडल स्क्ूल में अंडर-14 बालक वर्ग में मेजबान टीम ने एबीएम स्कूल को 35-15, 35-20 से हराया। इसी आयु समूह के बालिका वर्ग में मॉडल स्कूल ने एवीएम स्कूल को 35-10, 35-10 से हराया। 17 वर्ष से कम बालक वर्ग में मॉडल स्कूल ने न्यू सेंट मैरी को 35-29, 32-35, 35-33 से पराजित किया। इस मुकाबले में हरवंश ने सबसे ज्यादा स्कोर किया। यशिका ने मॉडल स्कूल को सबसे ज्यादा अंक दिलाए। अंडर-19 आयु समूह के बालक वर्ग में मॉडल स्कूल ने सीएलआर को 28-35, 35-30, 35-24 से हराया।