भोपाल। आज गंगाधर स्मृति प्रतियोगिता मैं मयंक अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीसीसी को एक तरफ़ा मुक़ाबले मैं 164 रनो से पराजित किया । मयंक अकादमी की ओर से उदघाटक़ बल्लेबाज़ मोहम्मद ज़ैद ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए 73 रन 7 चौके व 3 छक्के लगाये ।