भोपाल। भोपाल के युवा बाक्सर हर्ष जून 37वीं मप्र राज्य बाॅक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने ग्वालियर में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में भिंड के राजकुमार को हराया। हर्ष के अलावा मप्र अकादमी भोपाल के युवराज सिंह, लोकेश पाल, सुदित्य, विश्वजीत, आयुष यादव ने सब जूनियर वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीते। जबकि जूनियर वर्ग में अकादमी के सूरज बहादुर, अनुयोग, जोशी, आनंद यादव, हिमांश, आकाश सिंह, मुनेंद्र सेमी फाइनल में जगह बनाई। सीनियर में अनिल, अाकाश, राहुल, प्रभात, रजनीश, रोहन और रितिक ने अगले चरण में प्रवेश किया।