सोफिया (बुल्गारिया)। डिफेंडिंग चैंपियन और एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट अमित पंघाल को स्ट्रांजा मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पहले राउंड में बाई मिली है। वे चैंपियनशिप में डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल खेलेंगे। उनका 49 किग्रा वेट कैटेगरी में यूक्रेन के नाजर कुर्टोचिन से सामना होगा। अमित चैंपियनशिप में मेडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट नमन तंवर (91 किग्रा) को भी प्री क्वार्टर फाइनल में बाई मिली है। उनका पहला मुकाबला पोलैंड के माइकल सोजिंस्की से होगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्राॅन्ज मेडलिस्ट गौरव बिधूड़ी (56 किग्रा) चोट से वापसी कर रहे हैं। पहले राउंड में उनका सामना बुल्गारिया के इमानुअल बोगोएव से होगा। कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट गौरव सोलंकी (52 किग्रा) की अमेरिका के अब्राहम पेरेज, एशियन यूथ सिल्वर मेडलिस्ट अंकुश दहिया (60 किग्रा) की अजरबेजान के सरखान एलियेव और मंदीप जांगड़ा की यूक्रेन के विक्टर पेत्रोव से भिड़ंत होगी। महिला वर्ग में पिछले बार की सिल्वर मेडलिस्ट मीना कुमारी देवी (54 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में डायरेक्ट एंट्री मिली है। वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सोनिया लाथर (57 किग्रा) का सर्बिया की जेलेना जेकिच से सामना होगा।