भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य ताइक्वांडाे अकादमी भोपाल की स्टार खिलाड़ी लतिका भंडारी ने इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडाे प्रतियाेगिता में स्वर्ण पदक जीता है। यह पदक उन्हें -53 किग्रा भार वर्ग में मिली। यह प्रतियाेगिता राेहतक में अायाेजिक की गर्इ थी। लतिका भाेपाल की बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रतिनिधित्व कर रहीं थी। बता दें कि लतिका भंडारी तात्या टाेपे स्टेडियम में बीएल मूर्ती से प्रशिक्षण हासिल करती हैं और युवा खिलाड़ियों को इस खेल की बारीकियां भी सिखाती हैं।