भोपाल। युवा निशानेबाज माला कीर, अरजीत सिंह और मुस्कान कहार ने राज्य स्तरीय शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप में दोहरे स्वर्ण पदक जीते हैं। आगर डिस्ट्रिक्ट रायफल एसोसिएशन की मेजबानी में बिशनखेड़ी स्थित शूटिंग रेंज में आयोजित इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। इस प्रतियोगिता में 47 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। इसमें 18 स्वर्ण सहित 54 पदक दांव पर थे। यहां युवा निशानेबाजों का बोलबाला रहा। जबकि अनुभवी निशानेबाजों ने निराश किया।
दो दिनी इस प्रतियोगिता में माला कीर ने स्किट जूनियर वुमन स्पर्धा में 27 अंक हासिल करते हुए नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। जबकि स्किट वुमन इवेंट में उन्हें 27 अंकों के साथ सुनहरी सफलता मिली। वहीं मुस्कान कहार ने डबल टैप वुमन इवेंट में 22 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता। सोनाली विश्वकर्मा (15 अंक) को रजत से संतोष करना पड़ा। रवलीन गिल (15 अंक) को कांस्य पदक मिला। डबल ट्रैप जूनियर वुमन इवेंट में भी मुस्कान, सोनाली और रवलीन को क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक मिले। इन तीनों खिलाड़ियों को क्रमश: 22, 15, 15 अंक मिले। प्रतियोगिता के स्कीट मैन इवेंट में अरजीत सिंह (19 अंक) ने स्वर्ण पदक मिला। उन्हें स्कीट मैन जूनियर इवेंट में भी स्वर्ण पदक मिला। इन दोनों इवेंटों में अरजीत ने एक समान 37-37 अंक हासिल किए।