12.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

India vs West Indies, 1st Test Day 2: पहली पारी में विंडीज का स्कोर 189-8

एंटीगा। वेस्ट इंडीज की टीम ने एंटीगा टेस्ट मैच के दूसरे दिन की खेल की समाप्ति पर अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 189 रन बनाए हैं। दूसरे दिन स्टंप के समय कप्तान जेसन होल्डर 10 और मैगुएल कमिंस बिना खाता खोले नाबाद लौटे। वेस्ट इंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर भारत से अभी 108 रन पीछे है और उसके सिर्फ 2 विकेट शेष हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे।
वेस्ट इंडीज की ओर से उसकी पहली पारी में रोस्टन चेज ने 48, शिमरन हेमायर ने 35, शे होप ने 24 और जॉन कैम्पबेल ने 23 रन का योगदान दिया। क्रेग ब्रैथवेट ने 14, शामरा ब्रुक्स के 11 और डैरेन ब्रावो ने 18 रन बनाए। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 5 विकेट झटके हैं। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा के हाथ 1-1 सफल लगी है।
इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 203 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 297 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए उसकी पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 81, रवींद्र जडेजा ने 58 और केएल राहुल ने 44 रन बनाए। विंडीज की ओर से भारत की पहली पारी में कीमर रोच ने 4, शैनन गैब्रिएल ने 3, रोस्टन चेज ने 2 और जेसन होल्डर ने 1 विकेट लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles