भोपाल। राजधानी की पारमी नागदेवे ने स्टेट टेबल टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना इंदौर की स्प्रीहा पांडे से रविवार को होगा। मानस भवन के हाल में खेली जा रही प्रतियोगिता के गर्ल्स कैडेट के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंे टॉप सीड प्रिया वशिष्ठ को 3-0 से हराया। उन्होंने अपने सधे हुए खेल से पहला सेट 11-7 से जीता। उसके बाद दूसरा और तीसरा सेट 11-5 अौर 11-4 से अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में स्प्रीहा पांडे ने अपने ही शहर की भाग्य श्री दवे को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। साथ ही इंदौर विशेष, संंयम, रुचित ने बॉयज कैडेट ग्रुप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुरुष एकल वर्ग में भोपाल के हर्ष ने रौनक को 3-0 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।