भोपाल। आदित्य उपाध्याय 115 रन एवं अभिषेक दुबे 103 रनों के शानदार शतकों के सहारे अरेरा क्रिकेट अकादमी ने रेल्वे अकादमी को 9 विकेट से हराकर सेंट माइकल लीग वनडे प्रतियोगिता में बड़ी जीत दर्ज की है। एक अन्य मैच में रेल्वे यूथ ने सेंट जेवियर को 89 रनों से पराजित किया।
स्थानीय बाबे अली स्टेडियम एवं आल सेंट मैदान पर खेली जा रही स्पर्धा में आज के पहले मैच में रेल्वे अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित लोधी 84 रन, कमल 43 एवं निखिल सिंह के 40 रनों के सहारे 246 रनों का लक्ष्य रखा। अरेरा की तरफ से अखिलेष एवं जीतेन्द्र ने 2-2 विकेट लिए।जवाबी पारी खेलते हुए अरेरा ने आदित्य उपाध्याय 115 रन एवं अभिषेक दुबे 103 रनों के शानदार शतकों के सहारे यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। आदित्य एवं अभिषेक संयुक्त मैन आॅफ द मैच रहे।
आज का दूसरा मैच आल सेंट मैदान पर रेल्वे एवं सेंट जेवियर के मध्य खेला गया जिसमें रेल्वे यूथ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम शर्मा के 69 एवं अभिषेक 35 रनों के सहारे 223 रनों का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा। सेंट जेवियर के आदित्य एवं मन्जीत ने 3-3 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलने उतरी सेंट जेवियर की टीम 134 रनों पर आल आउट हो गई। शानदार प्रदर्शन के लिये शुभम शर्मा को मैन आॅफ द मैच दिया गया ।