भोपाल| इंदौर के युवा तैराक अद्वैत पागे ने पुणे में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर तैराकी के दूसरे दिन भी रिकार्डतोड़ प्रदर्शनकरते हुए स्वर्ण पदक जीता। एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई कर चुके इस तैराक ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में 8:16:27 मिनट का समय निकाला। उनका प्रतियोगिता में यह दूसरा स्वर्ण है। उन्होंने सात साल पहले बनाए गए कर्नाटक के सौरव सागंवेकर का रिकार्ड तोड़ा। सौरव ने 2011 में 8:24:97 का समय लेकर यह रिकार्ड बनाया था। पागे ने एक दिन पहले 400 मीटर में नया रिकार्ड कायम करते हुए स्वर्ण जीता था। अद्वैत के अलाव ततिक्षा ने भी मप्र को स्वर्णिम सफलता दिलाई। उन्होंने एक मीटर डाइविंग में स्वर्ण जीता। कनन्या नायर और जैनुल हुसैन ने एक-एक कांस्य पदक जीते। कनन्या ने 200 मीटर आईएम और जैनुल ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में यह पदक जीते। वाटर पोलो में मप्र टीम ने कर्नाटक से 7-7 से ड्रा खेला। मप्र के अभिनव चतुर्वेदी ने चार गोल किए।