नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स का लगातार खराब प्रदर्शन आईपीएल में जारी है। इस टीम को अपने 9वें लीग मैच में भी हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से हार मिली। स्थिति ये है कि ये टीम अब आईपीएल 2025 में प्लेऑफ ही होड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। चेन्नई अब टॉप 4 में पहुंचे ऐसा संभव नहीं लग रहा है। वहीं हैदराबाद से हार के बाद टीम के कप्तान एमएस धोनी बुरी तरह से भड़क गए।
धोनी ने मैच गंवाने केबाद कहा कि उनकी टीम बैटिंग के लिए बेहतर हालात का फायदा नहीं उठा पाई। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे। पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और हमने जीतने लायक स्कोर नहीं बनाया। गेंद बहुत ज्यादा टर्न कर रही थी और उसमें कुछ भी असामान्य नहीं था। दूसरी पारी में हमें थोड़ी मदद मिली। हमारे स्पिनर्स अच्छे हैं और वो सही एरिया में बॉलिंग कर रहे थे, लेकिन हम 15-20 रन कम बना पाए।
धोनी ने सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ की और कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छी बैटिंग की और हमें मध्यक्रम में इसकी जरूरत भी थी। जब स्पिनर आते हैं तो आप या तो अपनी सही एरिया को चुनकर रन बनाते हैं, लेकिन ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमें सुधार करने की जरूरत है क्योंकि बीच के ओवर्स काफी अहम होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से टूर्नामेंट में आपको एक या दो एरिया में अपनी कमियों को दूर करना है तो ये अच्छा है, लेकिन जब ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आपको बदलाव करने की जरूरत है। हम पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं। अब ये जरूरी है क्योंकि गेम बदल गया है। मैं ये नहीं कह रहा है हम हर बार 180-200 बनाएं, लेकिन कंडीशन को पहचानें और फिर बोर्ड पर रन बनाने की कोशिश करें।
आपको बता दें कि इस मैच में सीएसके ने पहले बैटिंग की थी और फिर ब्रेविस की 25 गेंदों पर 42 रन की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। हैदराबाद की तरफ से हर्षल पटेल की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और उन्होंने 4 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि इस मैच में 154 के स्कोर को चेपक में डिफेंड किया जा सकता था, लेकिन सीएसके के पास बेहतरीन स्पिनर होने के बावजूद भी ऐसा नहीं हो पाया।