दुबई। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने एशिया कप से बांग्लादेश से करारी हार के बाद सरफराज ने पत्रकार वार्ता में टीम के बाहर होने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। उन्होंने कहा कि टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ मेरी बल्लेबाजी भी ठीक नहीं रही। वर्ल्ड कप 2019 में अभी समय है।
उसके लिए टीम को नए सिरे से तैयार करना होगा। पाकिस्तान सुपर 4 में तीन में से दो मुकाबले हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया। सरफराज ने कहा, “हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा। बल्लेबाजी खराब रही। साथ ही हमने कई आसान कैच भी छोड़े गेंदबाजों ने भी अपनी ख्याति के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया।” सरफराज ने टूर्नामेंट में 6, 8, 44 और 10 का स्कोर बनाया।
सरफराज ने कहा, “मैं अभी भी यह मानता हूं कि हमारी टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। फख्र जमां अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके।” फख्र इस टूर्नामेंट में दो बार शून्य पर आउट हुए। सरफराज ने आगे कहा, “बाबर आजम भी अच्छे हैं। इमाम ने बढ़िया खेला, लेकिन बेंच पर भी कई खिलाड़ी मौजूद हैं। हमारे पासखिलाड़ियों का पूल है और विश्वकप में हमें उनसे उम्मीद रहेगी।” पाकिस्तान दो बार एशिया कप और पिछले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुका है।