– 30वां डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भोपाल: अजय यादव 87, धर्मेंद्र 67 के अर्धशतकों की मदद से डिजिआना ने पीपुल्स समाचार को 5 रन से हराकर 30वें डिजिआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में विजयी आगाज किया है। दिन के दूसरे मैच में पीयूष के दोहरे प्रदर्शन से जनचर्चा ने सुपर हीटर्स को 5 विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में बुधवार को डिजिआना ने 18 ओवर के खेल में दो विकेट पर 176 रन बनाए। इसमें अजय यादव ने 87 और धर्मेंद्र ने 67 रनों की पारी खेली। संजय शर्मा को एक विकेट मिला। जवाब में पीपुल्स सात विकेट पर 171 रन बना पाया। उसकी ओर से विवेक साध्य ने 53 रन बनाए। महेंद्र चतुर्वेदी ने 29, संजय शर्मा ने 24, फराज ने 22 और राहुल तंवर ने 21 रन बनाए। मुकेश रावत, धर्मेंद्र, आदित्य ने दो-दो विकेट लिए। अजय यादव मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, जबकि विवेक साध्य आरएनटीयू वेल्यूएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें मप्र वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनब्बर पटेल, सीनियर पत्रकार ऋषि पांडे और टूर्नामेंट संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया।
दूसरे मैच में सुपर हीटर्स ने 139 रन बनाए। इसमें सोमराज ने 26, कप्तान सौरव यादव ने 19 रन बनाए। पीयूष ने चार विकेट लिए। जवाब में जनचर्चा ने जरूरी रन 5 विकेट पर बना लिए। पीयूष ने 83 रन बनाए। शुभम पांडे ने 20 रनों का योगदान दिया। पीयूष मैच के हीरो रहे। जीतेंद्र कुशवाह ने दो विकेट लिए।
आज के मैच
दैनिक भास्कर बनाम पत्रिका
सुबह 9.00 बजे से
एबलान वारियर्स बनाम महाबलि-11
दोपहर 12.30 बजे से