भोपाल: 16 से 20 नवम्बर 2024 तक 33 तक आल इण्डिया जी.व्ही. मावलंकर शूटिंग शाटगन चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन आर्मी निशानेबाजी यूनिट, मऊ इन्दौर में किया जा रहा है। अब तक प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी के शाटगन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर 8 स्वर्ण, 5 रजत सहित कुल 13 पदक अर्जित किये है।
उल्लेखनीय है कि इस प्री नेशनल प्रतियोगिता में किये गये प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को नेशनल में प्रतिभागिता कर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
मऊ इन्दौर में आयोजित इस शाटगन चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के शूटर्स द्वारा अर्जित पदकों की जानकारी इस प्रकार है:-
वलीद कुलि खान (ट्रेप मेन सीनियर) स्वर्ण
वलीद कुलि खान (ट्रेप मेन जूनियर) – स्वर्ण
मानतिव सिंह रावत ( ट्रेप मेन सीनियर) – रजत
हीना रश्मि ( ट्रेप वूमेन सीनियर) – स्वर्ण
पूनम रघुवंशी ( ट्रेप वूमेन सीनियर) – रजत
हीना रश्मि (ट्रेप वूमेन जूनियर) – स्वर्ण
पूनम रघुवंशी (ट्रेप वूमेन जूनियर) – रजत
नवनीत सिंह (स्कीट मेन सीनियर) – स्वर्ण
नवनीत सिंह (स्कीट मेन जूनियर) – स्वर्ण
अहराम अली (स्कीट मेन जूनियर) – रजत
ओश्मि श्रीवास (स्कीट वूमेन सीनियर) – स्वर्ण
ओश्मि श्रीवास (स्कीट वूमेन जूनियर) – स्वर्ण
गरीमा शाक्या (स्कीट वूमेन जूनियर) – रजत
प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने शूटिंग खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुये कहा कि खेल अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा निरंतर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मे शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। प्री नेशनल के प्रदर्शन से भविष्य में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में भी पदक की उम्मीद जगी है। सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं।