भोपाल। अंकुर अकादमी ने अरेरा को पहली पारी में बढ़त के आधार हराकर अंकुर लीग में विजयी शुरुआत की है। दो दिवसीय मैचों में अंकुर अकादमी ने पहले दिन 67 ओवर में 153 रन बनाए थे। जवाब में अरेरा अकादमी 130 रन ही बना पाई। उसकी ओर से सलीन राठी ने 30 और रोहित जाचक ने 24 तथा वेदांत घोड़की ने 18 रन बनाए। अंकुर की ओर से आर्यन तिवारी ने तीन विकेट लिए। जबकि आदित्य सिंह और वेदांत जाचक ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। वेदांत ने 39 रनों की पारी भी खेली थी। दोहरे प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। उन्हें अरेरा अकादमी के चीफ कोच सुरेश चेनानी ने पुरस्कृत किया। इस दौरान हेमंत कपूर और अंकुर के कोच ज्योतिप्रकाश त्यागी भी साथ थे।