35.7 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

Arvind Chaturvedi cricket starts : सदय एकादश और पीएंडजी ने अपने मुकाबले जीते

भोपाल: ओल्ड चैंपियन क्रिकेट मैदान पर आज से शुरू हुई 12वीं अरविंद चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेलेगा पहले मुकाबले में सदय एकादश ने मीडिया एकादश को 21 रनों से एवं पीएंडजी ने यूबीसी को 66 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया .

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सदय एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में नो विकेट खोकर 148 रन बनाएं .जुबेर ने 35 आनंद 23 अनिल 26 सुनील ने 15 रनों का योगदान दिया.गेंदबाजी करते हुए मीडिया एकादश की ओर से कृष्णकांत गंगवार ने तीन, प्रभात शुक्ला, मोहन द्विवेदी एवं विक्रम अहिरवार ने एक विकेट लिया.जवाबी पारी खेलते हुए मीडिया एकादश 20 ओवर में 127 रन ही बना सकी जिसमें उसके 6 खिलाड़ी आउट हुए.अजय मौर्य ने सबसे अधिक 47 रन, प्रभात शुक्ला 24,के के गंगवार 17,आनंद रजक ने 12 रन बनाए.सदय एकादश की ओर से रोहित ने दो विपिन एवं सुनील को एक-एक सफलता मिली.रोहित व कृष्णकांत गंगवार को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया.

दिन का दूसरा मैच यूबी सी विरुद पीएंडजी के बीच खेला गया जिसमें पी एंड जी ने यूबीसी को 66 रनों से हराया टॉस जीतकर पी एंड जी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.अंकित लोधी ने 62 रन बनाए, साहिल रजक 31,नीलम माहोरे 33,दिलीप शर्मा ने 16 रनों का योगदान दिया.गेंदबाजी करते हुए यू बीसी की ओर से घनश्याम कश्यप ने चार.विनय श्रीवास्तव दो, योगराज पटेल ने एक विकेट लिया.

जवाब में यूबीसी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी.राकेश ने 39 परीक्षित भार्गव ने 25 अखिलेश 17 रन बनाएं.पीएंडजी की ओर से गेंदबाजी करते हुए महेंद्र मिश्रा ने तीन, अंकित लोधी दो ,साहिल रजक और नीलम महोरे ने एक-एक विकेट लिया.अंकित लोधी मैन ऑफ द मैच बने.

प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ क्रिकेटर इकबाल सिद्दीकी, अजय शंकर श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह बॉबी आयोजन समिति के अध्यक्ष अभय चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष बच्चन आचार्य, संयोजक महफूज अली, समीर मीरिकर आदि उपस्थित रहे.प्रतियोगिता में कल सुबह विभागीय वर्ग का मैच डीजीपी एकादश व नगर निगम कमिश्नर 11 के बीच खेला जाएगा.दूसरा मैच दोपहर में कॉर्पोरेट वर्ग का हमीदिया स्पोर्ट्स विरुद्ध एन डी आईपीएल के मध्य खेला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles