भोपाल। ओल्ड कैंपियन खेल मैदान आयोजित 13वीं अरविन्द चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में सुपर हिटर्स ने मीडिया XI को 69 रनो से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर हिटर्स की टीम ने सौरव यादव के 98 ओर साहिल के 46 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाएं। मीडिया XI की ओर से रामकृष्ण यदुवंशी और ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया XI की टीम 16.4 ओवरों में 96 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार यह मैच सुपर हिटर्स की टीम ने 69 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच सुपर हिटर्स के सौरव यादव को दिया गया ।
दूसरा मुकाबला नगर निगम भोपाल और माखनलाल विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर निगम भोपाल की टीम ने रणवीर वैद्य के 73 , मुदस्सर आलम के 60 और विजय परोचे के 51 दिनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाएं। माखनलाल विश्वविद्यालय की ओर से हरि शर्मा ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट लिए। 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी माखनलाल विश्वविद्यालय की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना सकी।इस प्रकार यह मैच नगर निगम भोपाल ने 84 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच नगर निगम भोपाल के रणवीर वैद्य को उनकी बल्लेबाजी के लिए दिया गया।