नई दिल्ली: अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित हो गई है। टीम की कमान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली के हाथों में होगी। 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी स्पिनर जेस जोनासन की जगह तैला व्लामिन्क को चुना गया है। जोनासन ने 204 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 244 विकेट लिए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 की घरेलू सीरीज के बाद से खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व नहीं किया है।
उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल के अंत में भारत के खिलाफ वानखेड़े में टेस्ट में खेला था। बाएं हाथ की स्पिनर ने वुमेंस बिग बैश लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। वह 24 विकेट लेकर ब्रिसबेन हीट की सबसे ज्यादा विकेट और कुल दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। वह वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में 11 विकेट लेकर संयुक्त रूप से तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी रहीं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए हीथर ग्राहम टीम का हिस्सा होंगी, लेकिन वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगी। स्थिरता को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उसी टीम को चुना है, जिसने मार्च-अप्रैल में बांग्लादेश में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था। बांग्लादेश वर्ल्ड कप का मूल मेजबान था, लेकिन देश में राजनीतिक अशांति के कारण आईसीसी को आयोजन स्थल में बदलाव करना पड़ा।
व्लामिनक ने 2022 वनडे वर्ल्ड कप से पहले स्ट्रेस इंजरी के कारण क्रिकेट से दूर रहने के बाद, बांग्लादेश दौरे के टी20 चरण में ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी की। 18 महीने के अंतराल के बाद, व्लामिनक को वुमेंस बिग बैश लीग 2023 से पहले कंधे की चोट का भी सामना करना पड़ा। यूएई में खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने पर ऑस्ट्रेलिया लगातार चार टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। ऐसा किसी पुरुष या महिला टीम ने नहीं किया है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलीस पेरी, मेगन स्कट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, टेला व्लामिनक।