नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद इस टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को बेशक टीम से बाहर कर दिया गया हो और उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं भेजा गया हो, लेकिन बाबर का प्रदर्शन किसी से खराब नहीं रहा है और इस बात की गवाही आंकड़े दे रहे हैं।
बाबर का लीन पैच कुछ दिनों से जारी है, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी टीम के लिए खूब रन बनाए हैं और कमाल की बात ये है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इस दशक में यानी साल 2020 से लेकर अब तक जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है और वो इस मामले में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ियों से भी आगे हैं।
सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बाबर के नाम
साल 2020 से लेकर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में बाबर आजम पहले स्थान पर हैं। बाबर ने अब तक 99 पारियों में 45 बार 50 प्लस की पारी खेली है और इन मैचों में उनकी टीम को जीत मिली है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान हैं जिन्होंने 92 पारियों में 38 बार 50 प्लस की पारी खेली है और इन मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने इस दशक में अब तक 110 पारियों में 35 बार 50 प्लस की पारी खेली है जबकि चौथे नंबर पर यानी रोहित से ठीक नीचे विराट कोहली हैं जिन्होंने 100 पारियों में 33 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है। इस सूची में कुसल मेंडिस चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 80 पारियों में 32 बार ये कमाल किया है जबकि चौथे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल हैं जिन्होंने 82 पारियों में 32 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मैचों में इस दशक में सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी खेलने वाले टॉप 5 बैटर
45 – बाबर आजम (99 इनिंग्स)
38 – मोहम्मद रिजवान (92 इनिंग्स)
35 – रोहित शर्मा (110 इनिंग्स)
33 – विराट कोहली (100 इनिंग्स)
32 – कुसल मेंडिस (80 इनिंग्स)
32 – शुभमन गिल (82 इनिंग्स)