भोपाल | ओजस वार्ष्णेय अाैर अग्नेश्वर मुखर्जी की जोड़ी ने वेदांत -हर्षित की जोड़ी को लगातार दो सेट में 15-13, 15-12 अंकों से हराकर जिला स्तरीय शालेय बैडमिंटन का युगल खिताब जीत लिया। प्रतियाेगिता उड़ान खेल अकादमी में आयोजित की जा रही है। जीत के साथ ही दोनों जिला टीम में चुन लिए गए हैं।