भोपाल। मध्यप्रदेश ताईक्वांडो एसोसिएशन और आल ग्वालियर ताईक्वांंडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न राज्य स्तरीय सीनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भोपाल ताईक्वांडो एसोसिएशन के खिलाडिय़ों ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया है। प्रतियोगिता ग्वालियर में 13 से 15 जुलाई तक खेली गई।
भोपाल की ओर से पुमसे व्यक्तिगत में जीआर विजय ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अलावा टीम इवेंट में विजय, मुकेश ए और नवीन कुमार ने स्वर्ण पदक दिलाया। व्यक्तिगत पुमसे में मुकेश ने रजत और नवीन ने कांस्य पदक अपने नाम किया। भोपाल ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार जैन, सचिव सैयद शहादत हुसैन, उपाध्यक्ष वसीम उद्दीन सिद्दिकी, मुही सिद्दिकी, रमन बमरेले, मो. यूसुफ खान, शोएब खान, राशिद खान, निलेश खरे, धर्मेश शर्मा, हबीब खान, राशिद खान, राकेश अग्रवाल एवं अन्य ने टीम के कोच दीपक सिंह और खिलाडिय़ों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। पदक विजेता खिलाड़ी जबलपुर में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।