भोपाल। 64वीं शालेय संभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को भोपाल ने सीहोर को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सीहोर के चर्च मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भोपाल के लिए अभिषेक अग्रवाल और राज मेहता ने एक-एक गोल दागे। टूर्नामेंट में गोल्डन बूट का अवार्ड राज मेहता ने जीता। संभागीय प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित टीम 8 सितंबर से छतरपुर में आयेाजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले सेमीफाइनल में भोपाल ने विदिशा को 4-2 से हराया।