35.7 C
New Delhi
Tuesday, April 29, 2025

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर वैभव सूर्यवंशी के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया इनाम का ऐलान

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाने वाले राजस्थान रॉयल्स के ओपनर वैभव सूर्यवंशी के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनाम का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीतीश कुमार ने आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतकीय पारी खेलने के लिए वैभव की जमकर सराहना कि और उन्हें इनाम के रूप में 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।

वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात के खिलाफ इस लीग में अपनी टीम के लिए 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर धूम मचा दी थी जिसमें 11 छक्के और सात चौके शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी तारीफ करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई और शुभकामनाएं, जो आईपीएल के इतिहास में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी मेहनत और प्रतिभा से वे भारतीय क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। सभी को उन पर गर्व है।

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि मुझे 2024 में वैभव और उनके पिता से मिलने का अवसर मिला आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मैंने उन्हें फोन पर बधाई दी। उन्हें राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। मेरी कामना है कि वे भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान बनाएं और देश का नाम रोशन करें। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी एक्स पर वैभव को बधाई दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने लिखा कि हर बिहारी को वैभव सूर्यवंशी पर गर्व है। एनडीए सरकार हर कदम पर एथलीटों के साथ खड़ी है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से सीएम नीतीश कुमार जी ने उन्हें 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि वैभव और यशस्वी जायसवाल की शतकीय साझेदारी के दम पर राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया था। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए इस मैच में 166 रन की साझेदारी हुई थी। वैभव हालांकि 101 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन यशस्वी 70 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वैभव को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था और वो आईपीएल में सबसे कम उम्र में ये खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बने। वैभव ने आईपीएल की अपनी तीसरी पारी में ही शतक लगाने का कमाल किया और वो इस लीग में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles