नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन जसप्रीत बुमराह का खौफ पूरी सीरीज में रहा। बुमराह ने पांच मैचों क नौ पारियों में 32 विकेट लिए। पूरी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इस खिलाड़ी की तारीफों का पुल बांधते हुए नजर आए। सीरीज खत्म होने के बाद भी यह सिलसिला कायम है। ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान माइकल क्लार्क ने बुमराह को लेकर बयान दिया है।
जसप्रीत बुमराह को लेकर गिलक्रिस्ट ने क्लब पेयरी फायर पॉडकास्ट में कहास ‘मैं उनकी रेटिंग नहीं कर रहा हूं, खेल की दुनिया में ऐसा कोई नंबर ही नहीं है जो उनकी स्थिति के अनुरूप हो। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर आज ब्रैडमैन होते और अपने टॉप फॉर्म में होते तब भी बुमराह की गेंदों से परेशान होते। उनका 99 का औसत नीचे होता। आप के पास उनके लिए इतना ऊंचा पुरस्कार नहीं है।’
बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले मैच में कप्तानी की थी। पर्थ में उन्होंने 72 रन देकर 8 विकेट लिए थे। उन्होंने ब्रिस्बेन में 94 रन देकर 9 और मेलबर्न में 156 रन देकर नौ विकेट लिए। आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह केवल 10 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए। इन 10 ओवर में भी उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह चोटिल हुए थे। वह दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह के मार्च के पहले हफ्ते में ही फिट होने की उम्मीद है।
मार्च के पहले हफ्ते तक बुमराह क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज के मैच नहीं खेल पाएंगे। जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल की शुरुआत में ही 907 रेटिंग अंक का आंकड़ा छूकर नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया था। बुमराह ने हाल में संन्यास लेने वाले स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2016 में 904 अंकों की अपनी सर्वोच्च रेटिंग हासिल की थी।