भोपाल| शक्ति क्लब ने बाथम क्लब को 12 रनों से हराकर चैलेंजर ट्राॅफी राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत की है। बाबे आली मैदान पर रविवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में शक्ति क्लब ने पांच विकट पर 168 रन बनाए। इसमें अरविंद ने 58 और ब्रज ने 42 रनों की पारी खेली। जवाब में बाथम क्लब की टीम पांच विकेट पर 156 रन जोड़ सकी। अरविंद ने चार विकेट झटके। वह मैन आफ द मैच रहे। इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान और एसपीजी के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंहदेव ने किया।