नई दिल्ली: भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सारे मैच दुबई में खेलने वाला है। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए टीम दुबई पहुंच चुकी है। पहले ट्रेनिंग सेशन में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। इस बीच दुबई की पिच को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम जिन दो नई पिच पर खेलने वाली है उसपर लंबे समय से कोई मैच नहीं खेला गया है।
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद वह 23 फरवरी को पाकिस्तान का सामना करेगी। दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम मैदान पर उतरेगी। भारत के मुकाबलों के लिए दो ऐसी पिच को चुना गया है जिसपर काफी समय से जानबूझकर कोई मैच नहीं खेला गया है।
दुबई में पिछले साल महिला टी20 वर्ल्ड कप हुआ था। इसके बाद से यहां अंडर 19 एशिया कप और यूएई क्रिकेट बोर्ड की आएलटी20 लीग का भी आयोजन हुआ। इस मैदान पर लीग के 15 मैच हुए। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि लीग के दौरान कुल 10 में से दो पिच को अलग रखा गया था। वह चाहते थे कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिच ताजा रही।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘डी.आई.सी.एस. में 10 मैच स्ट्रिप्स हैं। लीग चरण के दौरान, विशेष निर्देश थे कि उन दो का उपयोग अब नहीं किया जाएगा और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें ताज़ा रखने की आवश्यकता है। हालांकि, प्ले-ऑफ के लिए दोनों में से किसी का उपयोग किया गया था या नहीं, यह साफ नहीं है। विचार यह सुनिश्चित करना है कि अधिक उपयोग के बाद यह कम और धीमा न हो जाए और मैच खींचतान वाला न हो जाए। ताज़ा पिचें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान रूप से सहायक होंगी।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘ऐतिहासिक रूप से, दुबई की पिच अक्सर तेज गेंदबाजों के अनुकूल रहती है। तेज गेंदबाजों को मूवमेंट और उछाल मिलता है। हालांकि, नई पिच पर उन स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलेगी जो कि गति से करते हैं। बल्ले और गेंद के बीच बैलेंज नजर आ सकता है। ऐसे में यहां मैच स्लो नहीं बल्कि रोमांचक हो सकते है।’