सीधा प्रसारण आज रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर होगा
पुणे | दो साल बाद वापसी कर रहीं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। यह चेन्नई का अपने नए घरेलू मैदान पर पहला मुकाबला होगा। महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर खुद को नए माहौल और परिस्थितियों में ढालने की चुनौती होगी। चेन्नई की टीम तीन मैच में दो जीत और एक हार के बाद चौथे नंबर पर है। वहीं, राजस्थान की टीम 4 मैच में दो जीत और दो हार के बाद पांचवें नंबर पर है। चेन्नई ने अभी तक टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं, राजस्थान ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में अपना पिछला मैच घरेलू जयपुर मैदान पर कोलकाता के खिलाफ सात विकेट से हारा था। हालांकि दोनों टीमों के लिए फिलहाल गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में बेहतर प्रदर्शन चुनौती बना हुआ है। चेन्नई और राजस्थान दोनों को यह मैच जीतने के लिए अपनी-अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा।