29.1 C
New Delhi
Saturday, May 10, 2025

दैनिक भास्कर और स्वदेश फाइनल में

भोपाल। दैनिक भास्कर ने पत्रिका को 108 रनों के विशाल अंतर से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना 30 जनवरी को स्वदेश से होगा। स्वदेश ने दूसरे सेमीफाइनल में जनसंपर्क को चार विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भास्कर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 186 रन बनाए। इसमें पीसी रजक ने 80, अनूप दुबे ने 43 तथा कृष्णा पांडे और राहुल तंवर ने 18-18 रनों का योगदान दिया। सतेंद्र ने तीन विकेट लिए। सुभाष को दो सफलताएं मिलीं। जवाब में पत्रिका 12.5 ओवर में 78 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से राहुल 24 ही कुछ देर संघर्ष कर सके। भास्कर की ओर से कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी और अनूप दुबे ने 2-2 विकेट लिए। जबकि पीसी रजक, रोहिताश्व मिश्रा, धीरज यादव और रवि सुरगैया को एक-एक विकेट मिले। दूसरे सेमीफाइनल में जनसंपर्क ने आठ विकेट पर 164 रन बनाए। जनसंपर्क की ओर से नवल ने 43 और अनुराग ने 33 रन बनाए। जवाब में स्वदेश ने जरूरी रन 18.5 ओवर में छह विकेट पर बना लिए। इसमें कप्तान अक्षत शर्मा ने 39 और भूषण ने 50 रन बनाए। पीसी रजक और भूषण डीजिआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के सीनियर संयुक्त सचिव मुमताज खान और पीसीसी के सचिव मुन्नवर कौसर ने पुरस्कृत किया।

आज का मैच
फाइनल मुकाबला क्लब ग्रुप
सेंट माइकल बनाम एनसीसीसी
सुबह 10 बजे से

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles