भोपाल। मध्यप्रदेशनि राज्य बाक्सिंग अकादमी की दीपा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आॅल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता एलपीयू यूनिवर्सिटी जालंधर में खेली जा रही है।
मप्र अकादमी की दीपा ने बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए 54 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चार मुकाबले जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दीपा का मुकाबला फाइनल में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की मीनाक्षी से सोमवार को होगा। दीपा अकादमी के मुख्य कोच विश्वामित्र अवार्डी कोच रोशनलाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।