भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय में आयोजित भारतीय खेल विकास महासंघ की वार्षिक बैठक में डॉ. अनुपम चौकसे को चेयरमैन एवं गुजरात की लता शर्मा को प्रेसिडेंट घोषित किया गया। भारतीय महासंघ के महासचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि खेलों के विकास के लिए महासंघ पिछले 2 वर्षों से कार्य कर रहा है। आज अनुपम सर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर हमें उन्हें अपने संघ में शामिल करते हुए बड़ी खुशी का अनुभव हो रहा है। बैठक में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, तमिलनाडु, पंजाब के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में साल भर की गतिविधियों के बारे में निर्णय लिया गया। साथ ही 16 से 20 अप्रैल तक आयोजित भारत नेपाल सीरीज के अंतर्गत कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि खेलों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया। इसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों के अलावा आकाश दुबे, अखिलेश पटेल, सीजे जॉयसन, अनुराग चौकसे, नीलकमल सरकार, सत्येंद्र सिंह सिवाच, विष्णु कांत सहाय, अजहर कुरैशी, नारायण सिंह, जैनब खान, शांतनु पांडे, शुभम यादव, प्रतीक तिवारी, साकेत शिवम आदि उपस्थित थे।