भोपाल। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में गौतम नगर खेल मैदान पर आयोजित अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शौर्य राजपूत के ऑलराउंड प्रदर्शन से विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी ने नायर क्रिकेट अकादमी को 172 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश क किया।
गौतम नगर खेल मैदान पर खेली जारी प्रतियोगिता में आज विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पूरे ओवर खेलते हुए 231 रन बनाएं जिसमें शौर्य राजपूत ने 70 रन, मेधांश यूके ने नाबाद 50 रन और कबीर अग्रवाल ने 24 रन बनाए। राजवीर ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नायर क्रिकेट अकादमी 59 रनों पर ऑल आउट हो गई। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाज़ी करते हुए आरुष गुप्ता और कप्तान वंश बॉथम ने क्रमशः 3, 3 विकेट ,शौर्य राजपूत ने 2 और अभिनव चांगरानी ने एक विकेट लिया। इसी तरह विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी ने यह मैच एक तरफा 172 रन से जीता। शौर्य राजपूत को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।