भोपाल। 18 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता 2018 (1) पहला मैच नोकिया विरूद्ध माखनलाल यूनिवर्सिटी खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए माखनलाल यूनिवर्सिटी ने 10.3 ओवर मैं 57/10 रन बनाए लोकेंद्र ने 08 रन बनाए ,नोकिया की ओर से घातक गेंदबाज़ी करते हुए मनीष ने 4 ओवर मैं 18 रन देकर 6 विकेट लिए ।जबाबी पारी खेलते हुए नोकिया ने 6.3 ओवर मैं 58/0 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया रेहान ने 26 व रितुंजय ने 21 रन बनाए । मैच मैं शानदार गेंदबाज़ी के लिया मनीष को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
(२) आइसेक्ट यूनिवर्सिटी विरूद्ध मीडिया एकादश टॉस जीतकर पहले खेलते हुए आइसेक्ट यूनिवर्सिटी ने 190/7 बनाए रोनित सिंह ने 74 रन ,राहुल ने 38 बनाए ।आर के यदुवंशी ने 3 व पी सी रज़क ने 2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए मीडिया टीम 157/7 रन ही बना सकी विष्णु ने 35, व विवेक ने 24 रन बनाए ।मैच मैं शानदार बल्लेबाज़ी के लिए रोनित सिंह को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
(३) चाणक्य अकैडमी व ज्योतिरादित्य अकैडमी के बीच खेला गया ,पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चाणक्य ने 185/10 रन बनाए रोहित ने 54 अतिशय ने 29 रन बनाए ,ज्योतेरादित्या के ओर से हर्ष ने 4 विकेट लिए ।जबाबी पारी खेलते हुए ज्योतेरादित्या की टीम 110/10 रन बनाए दानिश ने 45,मुदस्सर ने 32 रन बनाए ।चाणक्य के ओर से आर्यमन व नमन ने 4-4 विकेट लिए ,मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित को।