सेंट पीटर्सबर्ग। फीफा विश्व कप 2018 में स्वीडन ने सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए अंतिम-16 के मैच में स्विट्जरलैंड को 1-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। स्वीडन ने 1994 के बाद पहली बार विश्व कप के अंतिम-8 चरण के लिए क्वालीफाई किया है। स्वीडन के लिए एकमात्र गोल 66वें मिनट में आया। यह गोल इमिल फोर्सबर्ग ने किया। ओला टोइवोनेन ने बाएं छोर से बॉक्स के बाहर से फोर्सबर्ग को गेंद दी और उन्होंने मौका जाया नहीं किया। फोर्सबर्ग ने झन्नाटेदार शॉट लगाया, गेंद गोलकीपर की तरफ जा रही थी तभी स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी सोमर ने पैर अड़ा दिया औ गेंद गोलपोस्ट में चली गई।
स्विट्जरलैंड के लिए यह आत्मघाती गोल काफी महंगा पड़ा। इसके बाद मैच में कोई और गोल नहीं हो सका। इस हार के साथ ही स्विट्जरलैंड का 64 साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना एक बार फिर टूट गया। उसने 1954 में अपनी मेजबानी में हुए विश्वकप में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। मैच में वैसे तो स्विस टीम दोनों हाफ में स्वीडन की टीम पर हावी रही, लेकिन गोल नहीं कर सकी। मैच के पहले मिनट से ही दोनों टीमों ने कई मौके बनाए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पहले हाफ में तमाम प्रयासों के बाद भी दोनों के हिस्से गोल नहीं आया। दूसरे हाफ में स्वीडन की टीम गोल करने में कामयाब रही।