नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फीफा वर्ल्ड कप में भारत के अमेरिका के खिलाफ होने वाले पहले मैच में टीम को सपोर्ट करते दिखेंगे। उनके साथ फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा की महासचिव फातमा समौरा और फीफा टूर्नामेंटों के प्रमुख जेमी यारजा छह अक्टूबर को भारत और अमेरिका की अंडर-17 टीमों के बीच खेले जाने वाले अंडर-17 विश्व कप के पहले मैच में मौजूद रहेंगे।
भारतीय टीम के खिलाडि़यों के भी यह खास पल होगा क्योंकि वे अपने देश के प्रधानमंत्री के सामने खेल रहे होंगे। इस एतिहासिक मौके पर भारतीय फुटबॉल जगत के दिग्गज आई.एम. विजयन, बाईचुंग भूटिया और भारतीय फुटबॉल टीम के वर्तमान कप्तान सुनील छेत्री भी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। भारतीय टीम अपना पहला मैच अमेरिका के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेलेगी। इस स्टेडियम में कुल 60000 दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं और ऐसा माना जा रहा है कि पहले दिन स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह भरा रहेगा।