19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

पर्थ। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार (17 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक भारत के दूसरी पारी में पांच विकेट 112 रनों पर गिरा कर उसे हार की तरफ धकेल दिया है। 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने स्टंप्स तक 112 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए हैं। जहां भारत को मैच जीते के लिए 175 रनों की जरुरत है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट पर कब्जा जमाने के लिए सिर्फ 5 विकेट चाहिए।पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही है। भारत 100 रनों के कुल स्कोर से पहले ही अपने 5 विकेट गंवा चुका था। टी-ब्रेक से पहले केएल राहुल (0) और चेतेश्वर पुजारा (4) आउट हो चुके थे। इसके बाद 17 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली को आउट कर नाथन लॉयन ने बड़ी सफलता दिला दी है। विराट को आउट करने के बाद लॉयन ने 20 रनों के निजी स्कोर पर मुरली विजय को पवेलियन लौटाया। इसके बाद जोश हेजलवुड की गेंद पर अजिंक्य रहाणे 30 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर अब हनुमा विहारी और ऋषभ पंत हैं।

मोहम्मद शमी (6/56) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार (17 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रनों पर समाप्त कर दिया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय लंच ब्रेक तक चार विकेट पर 190 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और उसके पास 233 रनों की बढ़त थी। लेकिन दूसरे सत्र में शमी की घातक गेंदबाजी के सामने टीम 53 रन ही जोड़ पाई और 243 रन पर ऑलआउट हो गई और उसने भारत के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रख दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे, जबकि भारत अपनी पहली पारी में 283 रन ऑलआउट हो गया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 43 रन की बढ़त थी।

 

मेजबान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा (72) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा कप्तान टिम पेन ने (37), एरॉन फिंच ने (25), मार्कस हैरिस ने (20), शॉन मार्श ने (5), पीटर हैंडसकॉम्ब ने (13), टेविस हेड ने (19), पैट कमिंस ने एक, मिशेल मार्श ने (14) रनों का योगदान दिया। जोश हेजलवुड (17) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से शमी ने 56 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट लिए, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। शमी ने चौथी बार अपने करियर में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 39 रन पर तीन विकेट और इशांत शर्मा ने 45 रन पर एक विकेट झटके।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles