नई दिल्ली: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है। पाकिस्तान टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है लेकिन बहुत कम ही दिग्गजों ने इस टीम को खिताब का मजबूत दावेदार बताया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने मेजबान पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी उजागर की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का हाल उनके देश की तरह ही है।
पाकिस्तान की कमजोरी का खुलासा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “वह नियमित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनका ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहता है। शायद ही कभी ऐसा हुआ जब उनका प्रदर्शन नियमित रहा हो। वह शायद अपने देश की तरह हैं। उनका देश भी इसी तरह ऊपर-नीचे होता रहता है। यही बात उनकी क्रिकेट टीम में भी दिखाई देती है। वह एक अप्रत्याशित टीम हैं। पाकिस्तान का मध्य नाम अप्रत्याशित है। इसलिए दबाव में धराशायी होना और एक अप्रत्याशित पक्ष, ये दो मुद्दे हैं। क्या पाकिस्तान इससे उबर सकता है? यह मेरा सवाल है क्योंकि वे दबाव में होंगे।”
पाकिस्तान ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘पाकिस्तान की कमजोरी आज की कमजोरी नहीं है। यह हमेशा की कमजोरी है। बेशक, वह चैंपियंस ट्रॉफी में गत विजेता हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे दबाव में फंस जाते हैं। वे पिछले ICC इवेंट (2024 टी20 विश्व कप) में अमेरिका से हार गए और दूसरे दौर के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। वह 2022 टी20 विश्व कप में निश्चित रूप से फाइनल में पहुंचे, लेकिन वे 2023 वनडे विश्व कप में पूरी तरह से गायब थे। इसलिए यह एक ऐसी टीम है जो दबाव में बस टूट जाती है। वे पूरी तरह से गायब हो जाते हैं। इसलिए आपको यह मानना होगा कि यह पाकिस्तान की कमज़ोरियों में से एक है।’