भोपाल। आगा क्लब हेरोज द्वारा आयोजित 4थी सुपर 12 बास्केटबॉल प्रतियोगिता 1 से 5 जून तक आगा क्लब, बास्केटबॉल कोर्ट, पिपलानी, भेल भोपाल में आयोजित की जाएगी. जिसमें पुरुष व महिला वर्ग में कुल 22 टीमें भाग लेंगी.
आयोजन प्रमुख कैलाश कटरवारा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन आगा क्लब, भेल में वर्ष 1996 बैच के बास्केटबॉल खिलाड़ियों द्वारा किया जाता है. इस वर्ष पुरुष वर्ग में एमपी पुलिस, विदिशा, सेंट थॉमस स्कूल, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल कारपोरेशन, आगा क्लब (ए), आगा क्लब (बी), भेल, भोपाल, आरसीसी भोपाल, (ए), गुना, आरसीसी भोपाल (बी), ड्रिबलर बास्केटबॉल अकादमी, भोपाल डिस्ट्रिक्ट एवं कार्मल स्कूल रतनपुर. महिला वर्ग me भोपाल कारपोरेशन, आगा क्लब (ए), सेंट थॉमस स्कूल, संस्कार वैली स्कूल, आरसीसी भोपाल, हूप्स ब्रेकर्स, बुंदेलखंड टीम और आगा क्लब (बी) शामिल हैं.