भोपाल। भोपाल कार्पोरेशन ने भोपाल स्पोट्र्स को हराते हुए विधायक ट्रॉफी बास्केटबाल प्रतियोगिता में अपना मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता स्थानीय भेल खेल प्राधिकरण, बरखेड़ा के बास्केटबॉल कोर्ट पर खेली जा रही है।
शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में भोपाल कार्पोरेशन ने 54-44 से जीत दर्ज की। भेल भोपाल ने एमपी पुलिस को 85-64 से, भोपाल स्पोट्र्स ने मीनाल को 39-31 से, 36 रेपिड ने आरसीसी भोपाल को 65-34 से, भोपाल जिला ने भोपाल कार्पोरेशन को 75-54 से हराकर अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।